युवकों को मिलेंगे 40,000₹/माह, Android Tablet और रहने के लिए Residential Facility

यह स्कीम योगी सरकार के शहरी विकास विभाग ने 4 दिसंबर को CM Urban Fellowship Programme के अंतर्गत शुरू किया 

यह प्रोग्राम Full-Time रहेगा तथा इस प्रोग्राम के दौरान इसके अलावा अन्य कोई भी रोजगार/सेवा या फिर Full-Time Study जारी रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

चयन से पहले UP Govt के द्वारा स्टूडेंट्स से वैधानिक/क्षतिपूर्ति Bond लिया जाएगा , यह Bond कितने रुपये का होगा इसका कोई भी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है 

पोर्टल पर आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि के अनुसार आवेदकों की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

– प्रतिष्ठित संस्थानों / विश्वविद्यालयों से प्रथम श्रेणी या न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक ।

फेलोशिप कार्यक्रम के तहत चयनित अभ्यर्थियों को Monthly Salary 30,000 रुपये/प्रति माह का भुगतान पारिश्रमिक के रूप में किया जायेगा। इसके अतिरिक्त स्थल निरीक्षण हेतु अभ्यर्थियों को 10,000रुपये/प्रति माह का भुगतान किया जायेगा। 

विभाग द्वारा Tablet प्रदान न किये जाने की स्थिति में अभ्यर्थियों को 15,000 रुपयेकी एकमुश्त राशि टैबलेट क्रय करने हेतु प्रदान किया जायेगा ताकि योजनाओं की प्रभावी निगरानी एवं मुल्यांकन की जा सके।